11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग सीख रहे युवक ने बोलेरो से चार बच्चों को रौंदा

जोड़ा. मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे हुए घायल तीन बच्चे समेत ड्राइवर टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती, एक बच्चा टीएमएच रेफर स्थानीय लोगों ने ड्राइविंग सीखा रहे युवक को पीटा, सीख रहा युवक फरार ड्राइविंग सीख रहा युवक आसनसोल स्थित ठेका कंपनी का अधिकारी बड़बिल : जोड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड स्थित वीटी […]

जोड़ा. मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे हुए घायल

तीन बच्चे समेत ड्राइवर टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती, एक बच्चा टीएमएच रेफर
स्थानीय लोगों ने ड्राइविंग सीखा रहे युवक को पीटा, सीख रहा युवक फरार
ड्राइविंग सीख रहा युवक आसनसोल स्थित ठेका कंपनी का अधिकारी
बड़बिल : जोड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड स्थित वीटी सेंटर मैदान में रविवार की दोपहर तीन बजे ड्राइविंग सीख रहे युवक ने क्रिकेट खेल रहे चार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में गंभीर रूप से घायल चारों बच्चों को जोड़ा स्थित टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जमशेदपुर स्थित टीएमएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार आसनसोल की वीजी लाइन कंपनी के एक अधिकारी ने बड़बिल से लौटने के दौरान ड्राइवर को ड्राइविंग सिखाने को कहा. इसी दौरान बोलेरो (डब्ल्यूबी-02 एके 7409) की चपेट में आने से टाटा हाटिंग निवासी अजित चातर (13),
ओम प्रकाश प्रसाद(12), सल्टू चातर (12) और कैंप हाटिंग निवासी दसरथी ओराम (12) घायल हो गये. सल्टू को डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया. सल्टू के दोनों पैरों में गंभीर चोट आयी है. डॉक्टरों के अनुसार एक पैर टूट गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन के चालक राहुल साव (आसनसोल निवासी) की जमकर पिटाई कर दी. वहीं ड्राइविंग सीख रहा अधिकारी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ड्राइवर राहुल को अस्पताल पहुंचाकर बोलेरो जब्त कर लिया. आक्रोशित लोग अस्पताल तक पहुंच गये. पुलिस बोलेरो चालक राहुल की सुरक्षा में घंटों अस्पताल में रही. राहुल ने बताया कि वह जनशताब्दी ट्रेन से बड़बिल पहुंचा था. किसी काम से बड़बिल गये अधिकारी ने राहुल को अपने साथ ले लिया. बड़बिल से लौटने के दौरान ड्राइविंग सिखाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें