चक्रधरपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में संकुल साधनसेवी और परिवर्तन दल के सदस्यों की बैठक बीइइअो तेजिंदर कौर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ‘सक्षम हैं हम’ पंख कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. पाया गया कि शहरी क्षेत्र के 13 कामकाजी बच्चे अब भी ड्रॉप आउट हैं. उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का निर्णय लिया गया, जिसकी सूची जिला मुख्यालय को सौंपी जायेगी. बैठक में स्कूल भवनों में वायरिंग और बेंच डेस्क की खरीदारी पर 15 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
वहीं प्रखंड के 54 स्कूलों में ड्रॉप आउट बच्चे होने की पहचान की गयी, जिसमें 22 स्कूलों की रिपोर्ट सौंपी गयी है. शेष स्कूलों को रिपोर्ट 13 फरवरी को जमा करना है. बैठक में आधार सीडिंग, स्कूल किट्स, विद्या लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य जांच पर भी चर्चा हुई. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलखो आदि मौजूद थे.