मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं थाने पहुंचे साहु टोला के लोग

पांच फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी दो टोलों में मारपीट... चक्रधरपुर : पांच फरवरी की रात सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई मारपीट को लेकर केरा पंचायत के साहु टोला के लाेग भयभीत हैं. इस संबंध में दर्ज मामले को लेकर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:47 AM

पांच फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी दो टोलों में मारपीट

चक्रधरपुर : पांच फरवरी की रात सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई मारपीट को लेकर केरा पंचायत के साहु टोला के लाेग भयभीत हैं. इस संबंध में दर्ज मामले को लेकर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर रविवार को टोला के करीब एक दर्जन महिला-पुरुष चक्रधरपुर थाने पहुंच गये और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
तापस साहु के नेतृत्व में पहुंचे साहु टोला के महिला-पुरुषों ने थाना प्रभारी गोपानाथ तिवारी को बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान मंडल टोला के कुछ युवकों ने साहु टोला के लोगों के साथ मारपीट की थी, जिसमें छह महिला-पुरुष घायल हो गये थे. मारपीट करने वालों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर, थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.