11 वाहनों से वसूले गये पांच हजार रुपये जुर्माना
चक्रधरपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा ने चक्रधरपुर सोनुवा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चला कर 11 वाहनों से पांच हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी. सोमवार को सुबह नौ बजे से दो घंटा तक चले इस वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों की ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, वाहन कागजात […]
चक्रधरपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा ने चक्रधरपुर सोनुवा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चला कर 11 वाहनों से पांच हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी. सोमवार को सुबह नौ बजे से दो घंटा तक चले इस वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों की ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, वाहन कागजात आदि की जांच की गयी.
बिना कागजात वाले करीब 15 वाहनों को पकड़ कर डीटीओ श्री लकड़ा चक्रधरपुर थाना ले आये. थाना में वाहन मालिकों ने जुर्माना देकर अपने वाहन को ले गये. डीटीओ श्री लकड़ा ने कहा कि लगातार जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन मालिक हेलमेट, कागकाज व ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ लेकर चले. कागजात नहीं पाये जाने पर वाहन मालिक से जुर्माना लिया जायेगा. जांच अभियान में चक्रधरपुर थाना के पुलिस बल व पदाधिकारी मौजूद थे.