चारबंदिया में ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय
आनंदपुर : चारबंदिया आम पेड़ के नीचे ग्राम मुंडा जयवंत एक्का की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में डोभा, शौचालय, कुआं, इंदिरा आवास, पीसीसी समेत कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. ग्रामसभा के दौरान आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया, वार्ड सदस्य, राशन डीलरों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत अभियान […]
आनंदपुर : चारबंदिया आम पेड़ के नीचे ग्राम मुंडा जयवंत एक्का की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में डोभा, शौचालय, कुआं, इंदिरा आवास, पीसीसी समेत कई योजनाओं पर चर्चा की गयी.
ग्रामसभा के दौरान आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया, वार्ड सदस्य, राशन डीलरों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत बनने वाले शौचालय को लाभुक ने निजी रूप से बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन लिखा. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया. इस दौरान सचिव सुशीला टोप्पो,सूरज लकड़ा,खिरीस्त तिर्की, बसंत एक्का, पलसीदीया धनवार, अनिमा एक्का,जयराम एक्का आदि ग्रामीण मौजूद थे.