किस्त फेल होने के कारण चक्रधरपुर से जब्त कर लाया जा रहा था ट्रैक्टर
नशे की हालत में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
नशे की हालत में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त
घटना के समय दुकानदार दुकान के भीतर था, कोई ग्राहक नहीं था
चाईबासा : किस्त फेल होने के कारण चक्रधरपुर से जब्त कर लाया जा रहा ट्रैक्टर सोमवार की शाम सात बजे मुफ्फसिल थाने के सामने श्मशान काली मार्ग पर मो अरशाद अली के मॉडर्न शू दुकान में घुस गया. इसके कारण दुकान के शोकेस समेत काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें दुकानदार को एक लाख की क्षति पहुंची है.
गनीमत रही कि घटना के समय दुकानदार भीतर बैठा हुआ था. दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था.
बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक बड़ी बाजार नीचे टोला निवासी दिलनवाज हुसैन नशे में था. घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि मैग्मा फाइनेंस के मैनेजर विनोद ने उसे किस्त फेल हो चुके एक ट्रैक्टर को चक्रधरपुर से सीज कर लाने को कहा था. इसे लेकर वह आ रहा था. मोड़ पर गाड़ी उसके हाथों अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी. घटना के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गयी. सदर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया.