चक्रधरपुर व मुंबई के बीच खिताबी मुकाबला आज

चक्रधरपुर : सेरसा मैदान में गुरुवार को खेले गये 26वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ओएनजीसी मुंबई ने एससीसीसी गोवा को 3-1 गोल से हरा दिया. इस जीत के बाद मुंबई टीम फाइनल में पहुंच गयी है. शुक्रवार को मेजबान सेरसा चक्रधरपुर की टीम के साथ ओएनजीसी मुंबई के बीच खिताबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 1:14 AM

चक्रधरपुर : सेरसा मैदान में गुरुवार को खेले गये 26वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ओएनजीसी मुंबई ने एससीसीसी गोवा को 3-1 गोल से हरा दिया. इस जीत के बाद मुंबई टीम फाइनल में पहुंच गयी है. शुक्रवार को मेजबान सेरसा चक्रधरपुर की टीम के साथ ओएनजीसी मुंबई के बीच खिताबी मुकाबला होगा. गुरुवार को खेले गये दूसरे सेफा मैच के पहले हाफ में 2 मिनट के अंतराल में मुंबई के एंथोनी योसन ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी.

इसके बाद खेल के 6 मिनट पर ही गोवा के एभन डिसिलवा ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं दूसरे हाफ के 45 मिनट पर मुंबई के नाइजीरियन खिलाड़ी एनॉक एनोन ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी. खेल के 80 मिनट में मुंबई के सत्यम शर्मा ने गोल कर टीम को 3-1 से अजेय बढ़त दिलाते हुए जीत दिला दी.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एनॉक एनोन को कोल्हान के डीआइजी प्रभात कुमार के हाथों प्रदान किया गया. खेल का शुभारंभ विधायक दशरथ गागराई व सीनियर डीइइ (टीआरडी) एसडी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया था. रेफरी की भूमिका पीके पॉल, सुब्रत पुरोहित, हरिष पुरती, चुन्नु सिंह व रेफरी प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर एवं मंच का संचालन संदीप कुमार ने किया.

फाइनल मुकाबला आज : 17 फरवरी दोपहर 2.30 बजे इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में 26वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा. इसमें मेजबान सेरसा चक्रधरपुर और ओएनजीसी मुंबई के बीच फाइनल मुकाबला होगा. वहीं दर्शकों की सुविधा के लिए 12 बजे से ग्राउंड गैलरी टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version