गुवा : गुवा स्थित साईं गांव के महाबुरू देशाउली में मागे पर्व पर दिउरी बुधराम पुरती व उनके सहायक जगमोहन पुरती, लखन पुरती, टीनू पुरती, लखराम पुरती ने विशेष पूजा-अर्चना की. वहीं लाल काली भूरे रंग की मुर्गा-मुर्गियों की बलि दी गयी. महाबुरू देशाउली के नाम पर पूजा की. वहीं काला मुर्गा बागेया देवता के नाम पूजा के बाद हवा में उड़ा दिया गया.
उसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की. गांव की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गयी. मौके पर नगाड़ा मांदर के थाप पर ग्रामीणों ने सामूहिक नृत्य किया. दिउरी साई और मुंडा साई में नृत्य किया. मौके पर मुंडा बामिया पुरती, पूर्व मुखिया नूतन सुंडी, पूर्व मुखिया कमलेश्वर दोंगो, वार्ड सदस्य सुमित्रा पुरती, राज पुरती, सुशील पुरती, जगमोहन पुरती, चंद्रमोहन पुरती, जगमोहन पुरती, शंभु पुरती, मंगल पुरती, सोनाराम पिंगुवा, गुरुचरण हेस्साआदि उपस्थित थे.