दुकान के बाहर सीसीटीवी लगायें

दुकानदारों को मिलकर नाइट गार्ड की व्यवस्था करने को कहा बाहरी लोगों को किराया पर घर देने वाले थाने में पहचान पत्र जमा करें जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य करने वाले बाहरी लोगों (मिस्त्रियों) को किराये पर घर देने वालों को उनका वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज थाने में जमा करना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:44 AM

दुकानदारों को मिलकर नाइट गार्ड की व्यवस्था करने को कहा

बाहरी लोगों को किराया पर घर देने वाले थाने में पहचान पत्र जमा करें
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य करने वाले बाहरी लोगों (मिस्त्रियों) को किराये पर घर देने वालों को उनका वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज थाने में जमा करना होगा. दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के लिए मार्केट के दुकानदारों को अपनी दुकानों के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. दुकानों की सुरक्षा के लिए दुकानदारों को मिलकर नाइट गार्ड की व्यवस्था करनी होगी. उक्त निर्णय शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाने में थानेदार अवधेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया. दरअसल जगन्नाथपुर की दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर बैठक हुई.
इसमें थानेदार ने कहा कि जनता पुलिस का सहयोग करे. पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह ने अड्डाबाजी व छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. थानेदार ने कहा कि फोन पर जानकारी दें, पुलिस कार्रवाई करेगी. बैठक में कम दुकानदार के पहुंचने के कारण अगले माह सभी दुकान मलिकों के साथ बैठक करने का निर्णय हुआ. मौके पर ग्रामीण मुंडा सुमेरु महापात्रो, पंचायत समिति पवन कुमार सिंह, अमोद साव, मतीन अहमद, सुरेन निषाद, घनश्याम सहनी, पंकज गुप्ता, धीरज निषाद, सन्नी गुप्ता, अमित गुप्ता, दिलीप निषाद, अफताब आलम, मंजूर आलम, एए जाफर, मो सलीम सहित अन्य दुकानदार
उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version