डीआरएम ने किया थर्ड लाइन पैनल का निरीक्षण

मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम ने मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एएसएम कक्ष में लगाये गये थर्ड लाइन पैनल को देखा तथा एफओबी आदि का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ट्रेनों के परिचालन में हुए बदलाव को लेकर एएसएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:47 AM

मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम ने मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एएसएम कक्ष में लगाये गये थर्ड लाइन पैनल को देखा तथा एफओबी आदि का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ट्रेनों के परिचालन में हुए बदलाव को लेकर एएसएम से बात की. मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने कई दिशानिर्देश भी दिया. मौके पर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व मनोहरपुर के स्टेशन प्रबंधक एनजेएम तिलमिंग उपस्थित थे.विदित हो कि डीआरएम बरसुवां रेलखंड निरीक्षण के बाद वापस लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version