profilePicture

आनंदपुर : बालू घाट पर बीडीओ ने की छापेमारी

आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के बालू घाट में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में आनंदपुर पुलिस की मौजूदगी में छापामारी की गयी. छापेमारी में बालू घाट से हाईवा ट्रकों पर बालू लोड कर रहे जेसीबी मशीन संख्या(जेएच02एक्स/0605) समेत दो हाइवा ट्रक संख्या( बीआर02डब्लू/7553 एवं जेएच02एजे/4952) को जब्त कर लिया गया. उक्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:48 AM

आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के बालू घाट में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में आनंदपुर पुलिस की मौजूदगी में छापामारी की गयी. छापेमारी में बालू घाट से हाईवा ट्रकों पर बालू लोड कर रहे जेसीबी मशीन संख्या(जेएच02एक्स/0605) समेत दो हाइवा ट्रक संख्या( बीआर02डब्लू/7553 एवं जेएच02एजे/4952) को जब्त कर लिया गया. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ श्री तिवारी ने बताया कि छापामारी उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर की गयी.

उन्होंने बताया कि लाइसेंसी बालू घाटों पर मशीन से बालू लोडिंग करने की अनुमति नहीं है. मालूम रहे कि आनंदपुर का एकमात्र बालू घाट चाईबासा निवासी दिलीप कुमार शर्मा के नाम पर लाइसेंस है, जहां पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी है. जब्त जेसीबी हजारीबाग निवासी छत्रु साव तथा दोनों हाइवा ट्रक हंटरगंज निवासी अरुण सिंह नागर का बताया जा रहा है. इस संबंध में आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि जब्त वाहनों को आनंदपुर परिसर में रखा गया है.
जांच में मिली सत्यता,डीसी को सौंपेगे रिपोर्ट: बीडीओ
मामले में आनंदपुर के बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि डीसी के निर्देश पर छापामारी करने पर बालूघाट पर जेसीबी मशीन से बालू उठाव करते हुये पाया गया है.जांच रिपोर्ट उपायुक्त के पास भेजी जायेगी. मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दिवाकर पान,मुखिया मुनीलाल सुरीन समेत आनंदपुर थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version