चक्रधरपुर को हरा मुंबई चैंपियन
सेरसा स्टेडियम. 26वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई के गोलकीपर अोबे बने मैन ऑफ द मैच चक्रधरपुर : ओएनजीसी मुंबई ने सेरसा चक्रधरपुर को हरा कर स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल का खिताब जीत लिया. सेरसा स्टेडियम में 26वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ओएनजीसी मुंबई व सेरसा चक्रधरपुर के बीच हुआ. ट्राइब्रेकर […]
सेरसा स्टेडियम. 26वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल
मुंबई के गोलकीपर अोबे बने मैन ऑफ द मैच
चक्रधरपुर : ओएनजीसी मुंबई ने सेरसा चक्रधरपुर को हरा कर स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल का खिताब जीत लिया. सेरसा स्टेडियम में 26वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ओएनजीसी मुंबई व सेरसा चक्रधरपुर के बीच हुआ. ट्राइब्रेकर में मुंबई ने चक्रधरपुर को 4-3 गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. खेल के तय समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं सकी. रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर ने टाईब्रेकर का निर्णय लिया. टाईब्रेकर में मुंबई के ओमकार यादव,
सत्यम शर्मा, सैयद आलम व नितेश मुंडे ने बारी-बारी से चार गोल किये. जबकि जतेन सिंह बिष्ट ने गोल पोस्ट से गेंद को बाहर मार दिया. जबकि सेरसा चक्रधरपुर के एस किस्कु, डी मुखी व निजामुद्दीन ने बारी-बारी से 3 गोल किये. जबकि दीपक कच्छप व बी मूर्मू ने गेंद को गोल में तब्दील नहीं कर सके. इन दोनों खिलाड़ी के गेंद को मुंबई के गोलकीपर ओबे ने रोक लिया. इससे चक्रधरपुर की टीम एक गोल से पिछड़ गयी.
ओएनजीसी मुंबई को स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब से नवाजा गया. जबकि सेरसा चक्रधरपुर टीम उपविजेता रही. समारोह में मुख्य अतिथि सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने मुंबई को विजेता ट्रॉफी व नकद डेढ़ लाख रुपये प्रदान किया. जबकि दपू रेलवे के जीएम श्री अग्रवाल ने सेरसा चक्रधरपुर को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया. जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंबई के गोलकीपर ओबे को मिला. यह पुरस्कार सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने ओबे को प्रदान किया. समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके दास व खेल अधिकारी जेके साहा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एकल पुरस्कार प्रदान किया. संचालन एमके बेहरा और धन्यावाद ज्ञापन सेरसा चक्रधरपुर के खेल अधिकारी अजय रंजन ने दी.
दोनों टीमों के बीच जम कर हुआ टकराव:फाइनल मुकाबला में खेल के दौरान ओएनजीसी मुंबई व सेरसा चक्रधरपुर के टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान में जम कर टकराव हुआ. गोल करने व फुटबॉल को अपने पक्ष में करने के लिये कई बार खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का दिया. इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जम कर तनाव हुआ. मध्यांतर के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों आपस में भिड़ गये. मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने मैदान में जाकर दोनों टीम के खिलाड़ियों को समझाया. 90 मिनट के खेल में करीब पांच से छह बार खिलाड़ी आपस में उलझे .
ओएनजीसी मुंबई के खिलाड़ियों ने दर्शकों का किया अभिवादन
टाइब्रेकर में 4-3 से ओएनजीसी मुंबई की टीम फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मैदान में नाच कर व पूरे ग्राउंड में घूम कर दर्शकों का अभिवादन किया. दर्शक खिलाड़ियों के साथ अपने मोबाइल पर जम कर सेल्फी लेते रहे
1976 के टूर्नामेंट की याद दिला दी : सांसद
समापन समारोह में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि स्टील एक्सप्रेस टूर्नामेंट ने बचपन की याद ताजा कर दी है. पहली प्रतियोगिता वर्ष 1976 में हुयी थी और रेलवे स्कूल से खेल देखने आये थे. खेल का बड़ा प्रसंशक और खिलाड़ी होने के कारण उत्साह और जोश में कमी नहीं आयी है. उन्होंने आयोजकों व दर्शकों की सराहना की
मैच में दिखी खेल भावना : रेल जीएम
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि स्टील एक्सप्रेस ने खेल की भावनाओं को जीवित कर दिया. उन्होंने देश के सभी प्रसिद्ध टीमों की सराहना की और खेल के दौरान अनुशासन बनाये रखने के लिये दर्शकों औव प्रशंसकों का अाभार प्रकट किया.
मशीन से हो रही थी ढुलाई एक जेसीबी व दो ट्रक जब्त