पुरुष वर्ग में रमीज और महिला में कावेरी विजेता
चाईबासा : 21वां एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में रमीज आलम एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कावेरी नायक विजेता बने. प. िसंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में रमीज राजा विजेता व सचिन कुमार राना उपविजेता रहे. जबकि पुरुष युगल में रमीज आलम व […]
चाईबासा : 21वां एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में रमीज आलम एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कावेरी नायक विजेता बने. प. िसंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में रमीज राजा विजेता व सचिन कुमार राना उपविजेता रहे. जबकि पुरुष युगल में रमीज आलम व मंसूूर आलम की जोड़ी ने सचिन व केतन किशोर की जोड़ी को हराया. महिला एकल में काबेरी नायक विजेता जबकि निशा महतो उपविजेता रही.
वहीं महिला युगल में कावेरी व निशा महतो ने नेहा व स्वेता की जोड़ी को हराया.
ईस्ट जोन बैडमिंट चैंपियनशिप आज से: चाईबसा में शनिवार 18 फरवरी से एसआर रुंगटा ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपिनयशिप का आयोजन किया जायेगा. चैंपियनशिप में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओड़िशा के खिलाड़ी भगा लेंगे. पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडिमंटन संघ के सचिव अशोक जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.