दस्तावेज नहीं सौंपने पर हेड के वेतन पर लगेगी रोक
72 घंटे के भीतर सोशियोलॉजी से संबंधित दस्तावेज विभागाध्यक्ष को सौंपने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने सोसियोलॉजी विभाग के दस्तावेजों को 72 घंटे के भीतर नहीं सौंपे जाने पर मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. शनिवार को उन्होंने यह निर्देश […]
72 घंटे के भीतर सोशियोलॉजी से संबंधित दस्तावेज विभागाध्यक्ष को सौंपने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने सोसियोलॉजी विभाग के दस्तावेजों को 72 घंटे के भीतर नहीं सौंपे जाने पर मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. शनिवार को उन्होंने यह निर्देश तब जारी किया, जब विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर डिपार्टमेंट के दो विभागाध्यक्षों के बीच का विवाद कुलपति तक पहुंच गया. सोशियोलॉजी विभागाध्यक्ष एसके सिंह की ओर से मिली शिकायत के आधार पर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कुलसचिव डॉ एससी दास को जारी निर्देश में कहा है कि अगर मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एके मिश्रा सोशियोलॉजी से संबंधित दस्तावेज संबंधित विभागाध्यक्ष को 72 घंटे के अंदर नहीं सौंपते हैं, तो उनके वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाये.
पहले मानवशास्त्र विभाग के अंतर्गत होती थी सोशियोलॉजी की पढ़ाई. बताया जा रहा है कि पहले सोशियोलॉजी की पढ़ाई भी मानवशास्त्र विभाग के अंतर्गत हो रही थी. बाद में विवि प्रशासन ने अलग से सोशियोलॉजी का विभाग स्थापित करते हुए नये विभागाध्यक्ष की पदस्थापना कर दी.
इस मामले में सोशियोलॉजी विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर सभी कागजात सौंपने का निर्देश दिया जायेगा. अगर वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर कागजात नहीं सौंपते हैं, तो कुलपति के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, केयू, चाईबासा