दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने किया उदघाटन
एसोसिएशन ने जाना ट्रैकमैनों की समस्य गोइलकेरा : दपु रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मनोहरपुर पीवे का निरीक्षण कर ट्रैकमैनों की समस्याओं को जाना. एसोसिएशन के चांद मोहम्मद व शाखा सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी ट्रैकमैनों से मिले. ट्रैकमैनों ने बताया की 15 ट्रैकमैन के बराबर का कार्य महज चार […]
एसोसिएशन ने जाना ट्रैकमैनों की समस्य
गोइलकेरा : दपु रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मनोहरपुर पीवे का निरीक्षण कर ट्रैकमैनों की समस्याओं को जाना. एसोसिएशन के चांद मोहम्मद व शाखा सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी ट्रैकमैनों से मिले. ट्रैकमैनों ने बताया की 15 ट्रैकमैन के बराबर का कार्य महज चार ट्रैकमैनों से लिया जा रहा है. कई ट्रैकमैन लगातार 10 वर्षों से नाइट में ही ड्यूटी कर रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले से मनोहरपुर के पीडब्लुआई यु एस भारती से मिले तथा समस्याओं से अवगत कराया. उक्त जानकारी एसोसिएशन के शाखा सचिव मनोज चौधरी ने दी.