रेलकर्मियों को मिली स्वीमिंग पुल की सौगात
2012 में तत्कालीन डीआरएम ने स्वीमिंग पुल की स्वीकृति दी थी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रेलवे अधिकारी क्लब में रेलवे स्वीमिंग पुल (तरण-ताल) का उदघाटन शुक्रवार की देर रात दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर श्री अग्रवाल ने स्वीमिंग पुल और कलाकृतियों का अवलोकन किया. उन्होंने […]
2012 में तत्कालीन डीआरएम ने स्वीमिंग पुल की स्वीकृति दी थी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रेलवे अधिकारी क्लब में रेलवे स्वीमिंग पुल (तरण-ताल) का उदघाटन शुक्रवार की देर रात दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर श्री अग्रवाल ने स्वीमिंग पुल और कलाकृतियों का अवलोकन किया. उन्होंने स्वीमिंग पुल के गुणवत्तापूर्ण कार्यों की प्रशंसा की. विदित हो कि वर्ष 2012 में तत्कालीन डीआरएम ने रेलकर्मियों की सुविधा के लिये स्वीमिंग पुल की स्वीकृति दी थी, लेकिन कई कारणों से काम अधूरा पड़ा था. मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने स्वीमिंग पूल को लेकर गंभीरता दिखायी और दो साल के अंतराल में निर्माण व सौंदयीकरण कार्यों को पूरा कराया. इसमें अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी योगदान रहा.