हेलमेट चेकिंग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष और थानेदार में बकझक

शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अभियान नहीं चलाने की मांग जिलाध्यक्ष ने कहा- एसपी ने दिया है आश्वासन थानेदार ने कहा- नहीं मिला निर्देश, जारी रखेंगे अभियान चाईबासा : चाईबासा शहर के भीड़ वाले क्षेत्र सदर थाने के सामने रविवार को हेलमेट चेकिंग अभियान चला रहे डीएसपी प्रकाश सोय व थानेदार सुनील कुमार तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 12:58 AM

शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अभियान नहीं चलाने की मांग

जिलाध्यक्ष ने कहा- एसपी ने दिया है आश्वासन
थानेदार ने कहा- नहीं मिला निर्देश, जारी रखेंगे अभियान
चाईबासा : चाईबासा शहर के भीड़ वाले क्षेत्र सदर थाने के सामने रविवार को हेलमेट चेकिंग अभियान चला रहे डीएसपी प्रकाश सोय व थानेदार सुनील कुमार तिवारी से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी की बकझक हो गयी. उन्होंने थानेदार को बताया शहर में हेलमेट चेकिंग नहीं करने को लेकर सांसद ने एसपी से निवेदन किया था. एसपी ने लोगों को रही परेशानी के मद्देनजर शहर में हेलमेट चेकिंग नहीं कराने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था शहर के उन्हीं स्थानों पर हेलमेट की चेकिंग की जायेगी, जहां गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा रहती है. खासकर शहर से निकलने वाले रास्ते व बायपास में चेकिंग किया जायेगा. इसके
बावजूद शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्से में हेलमेट की जांच की गयी. दूसरी ओर थानेदार का कहना था कि इस तरह का निर्देश उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने हेलमेट चेकिंग जारी रखा. दिनेश ने डीएसपी प्रकाश सोय का ध्यान इस ओर खींचा था. उन्होंने भी इस तरह का निर्देश नहीं मिलने का कारण चेकिंग जारी रखने की बात कही थी. दिनेश ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी सांसद को दी है. उन्होंने शहर के भीतर हेलमेट चेकिंग की जरूरत नहीं होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version