15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में फुफेरा भाई की पीट पीटकर हत्या, गिरफ्तार

नोवामुंडी . कादाजामदा पंचायत के जामपानी गांव की घटना बासी मागे पर्व के दौरान दोनों ने साथ शराब पी थी पिटाई से अधमरा मंगल को पुलिस भी अस्पताल नहीं ले गयी मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज नोवामुंडी : कादाजामदा पंचायत के जामपानी गांव स्थित डुमरडीहा टोली में रविवार को बासी […]

नोवामुंडी . कादाजामदा पंचायत के जामपानी गांव की घटना

बासी मागे पर्व के दौरान दोनों ने साथ शराब पी थी
पिटाई से अधमरा मंगल को पुलिस भी अस्पताल नहीं ले गयी
मृतक के भाई के
बयान पर हत्या का मामला दर्ज
नोवामुंडी : कादाजामदा पंचायत के जामपानी गांव स्थित डुमरडीहा टोली में रविवार को बासी मागे पर्व के दौरान आपसी विवाद में रंजीत सुरेन ने फुफेरा भाई मंगल जेराइ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने नोवामुंडी थाने में रंजीत सुरेन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा है. आरोप है कि सूचना मिलने पर रविवार की शाम नोवामुंडी थाना पुलिस डुमरडीहा पहुंची थी. यहां घटना की जानकारी ली और यह कहते हुए लौट गयी कि दोनों पक्ष सोमवार की सुबह थाना पहुंचो. वहीं पिटाई से अधमरा मंगल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत महसूस नहीं की. इसके कारण रात में ही मंगल की मौत हो गयी.
मागे पर्व को लेकर मामा घर आया था मंगल. मृतक जगन्नाथपुर थानांतर्गत भनगांव पंचायत के तिलैपी गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों के अनुसार रविवार को बासी मागे पर्व में मंगल जेराई अपने मामा माटा सुरेन के घर डुमरडीहा आया था. वहीं जामपानी के विभीषण लागुरी के घर में श्राद्ध कर्म था. गांव के लोग वहीं गये हुए थे. घर पर रंजीत सुरेन व मंगल जेराई थे. दोनों ने मिलकर नशापान किया. इसी दौरान बगल में रखा बक्शा मंगल
खोलने लगा. इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. रंजीत ने मंगल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इससे वह जमीन पर गिरा गया. उसके ललाट पर जख्म के निशान थे. छाती में अॉपरेशन के चिह्न पाये गये हैं.
इस संबंध में किरीबुरू के एसडीपीओ तौकीर आलम ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व मंगल जेराई मर चुका था. तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजीत सुरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें