profilePicture

ऋण भुगतान में फर्जीवाड़े पर दो रेलकर्मी गिरफ्तार

चाईबासा. फर्जी प्रमाण पत्र का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:55 AM

चाईबासा. फर्जी प्रमाण पत्र का मामला

चाईबासा : सिंहभूम जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक की चाईबासा शाखा से ऋण लेने के बाद अपने विभाग को ऋण अदायगी का फर्जी प्रमाण पत्र देकर बैंक खाता अन्य बैंक में स्थानांतरित करने के मामले में रेलवे के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें इंद्रदेव व तबलू तांती शामिल है. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
इंद्रदेव ने पांच लाख व तबलू ने 4.5 लाख लिया था ऋण : दर्ज मामले के अनुसार सिंहभूम जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक की चाईबासा शाखा से इंद्रदेव ने पांच नवंबर 2011 को पांच लाख रुपये और तबलू तांती ने 31 अक्तूबर 2011 को साढ़े चार लाख रुपये ऋण लिया था.
ऋण भुगतान में…
दोनों ने ऋण चुकता का फर्जी प्रमाण पत्र अपने विभाग में जमा कराया. इसके बाद वेतन खाता अन्य बैंक में स्थानांतरित कर लिया. ऋण वसूली के लिए बैंक ने दोनों के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत नीलाम पत्रवाद दर्ज किया था. इस बीच दोनों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किया गया. सोमवार को रिकवरी ऑफिसर ने उन्हें गिरफ्तार किया.
अपने विभाग को फर्जी चुकता प्रमाण पत्र सौंप खाता दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराया
दोनों को चाईबासा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Next Article

Exit mobile version