मुखियों को मिला ई-मुलाकात का प्रशिक्षण
चक्रधरपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय ई-मुलाकात योजनाओं के तहत मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में ई-गवर्नेंस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) चाईबासा के मैनेजर उमेश अग्रवाल और सरफराजुल हक ने मुखियों को सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी […]
चक्रधरपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय ई-मुलाकात योजनाओं के तहत मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में ई-गवर्नेंस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) चाईबासा के मैनेजर उमेश अग्रवाल और सरफराजुल हक ने मुखियों को सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. प्रशिक्षण में मुखिया को ऑनलाइन जुड़ने, वार्ता करने आदि की जानकारी दी गयी.
इस दौरान मुखियाओं को सरकार की आइडी mulakat.Jharkhand.vov.in को बताया गया. तत्पश्चात मुखियाओं को आइडी और पासवर्ड दिया गया. श्री अग्रवाल ने कहा कि 22 फरवरी को जगन्नाथपुर में मुखियाओं को ई-मुलाकात योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ समीर रेनियर खलखो उपस्थित थे.