जवान ने मरीज को थप्पड़ मारा, अस्पताल का घेराव

प्रबंधन ने दोबारा ऐसा नहीं होने का दिया आश्वासन इसके बाद अस्पताल का घेराव हटाया गया गुवा : गुवा अस्पताल में तैनात सीआइएसएफ जवान द्वारा एक मरीज को थप्पड़ मारने के विरोध में मंगलवार को झारखंड मजदूर संघ ने अस्पताल का घेराव किया. इसके बाद में अस्पताल प्रबंधन और संघ के नेताओं के बीच बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 1:03 AM

प्रबंधन ने दोबारा ऐसा नहीं होने का दिया आश्वासन

इसके बाद अस्पताल का घेराव हटाया गया
गुवा : गुवा अस्पताल में तैनात सीआइएसएफ जवान द्वारा एक मरीज को थप्पड़ मारने के विरोध में मंगलवार को झारखंड मजदूर संघ ने अस्पताल का घेराव किया. इसके बाद में अस्पताल प्रबंधन और संघ के नेताओं के बीच बैठक हुई. प्रबंधन ने इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने का आश्वासन दिया. इसके बाद अस्पताल का घेराव खत्म किया गया. आरोप है कि सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती मरीज सुबाहु मोदी सारी प्रक्रिया पूरी कर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान गेट पर तैनात सीआइएसएफ जवान ने मरीज को बाहर जाने से रोका. इसेे लेकर जवान व मरीज के बीच कहासुनी हो गयी. इसपर जवान ने मरीज को थप्पड़ मार दिया. हंगामा सुनकर नर्सों ने बीच-बचाव किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय, अंतरयामी महाकुंड, राजेश यादव, बलबीर करुवा, सिकंदर पान, किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version