बाइक से गिरा युवक
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सिका गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से कबरागुटू निवासी आजाद सुंडी (20) घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार श्री सुंडी अपने एक साथी के साथ मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल से मंगलाहाट बाजार आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सिका गांव के पास मोटरसाइकिल […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सिका गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से कबरागुटू निवासी आजाद सुंडी (20) घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार श्री सुंडी अपने एक साथी के साथ मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल से मंगलाहाट बाजार आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सिका गांव के पास मोटरसाइकिल के सामने एक कुत्ता आ जाने से दोनों गिर गये. चालक श्री सुंडी के दाहिने हाथ में चोट लगी है.