बाइक के धक्के से बच्चा घायल संकोसाई
चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत संकोसाई के बरजो सुंडी का पुत्र सूरज सुंडी(3) बाइक की धक्के से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे की है. सूरज के सिर में चोट आयी है. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूरज को सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे एमजीएम(जमशेदपुर) […]
चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत संकोसाई के बरजो सुंडी का पुत्र सूरज सुंडी(3) बाइक की धक्के से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे की है. सूरज के सिर में चोट आयी है. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सूरज को सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे एमजीएम(जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड पार करने के दौरान चाईबासा से चक्रधरपुर जा रही तेज रफ्तार बाइक उसे ठोकर मारकर फरार हो गया