19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के निर्देश पर मनोहरपुर के स्कूलों का निरीक्षण

स्कूलों में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, स्वच्छता समेत अन्य सुविधाअों का लिया गया जायजा उमवि मेदासाई में बगैर सूचना के गायब मिली प्रभारी प्रधानाध्यापक पद्मा देवी मनोहरपुर : हाइकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को मनोहरपुर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. चाईबासा सिविल कोर्ट के मैनेजर राजर्षि रंजन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मुख्य […]

स्कूलों में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, स्वच्छता समेत अन्य सुविधाअों का लिया गया जायजा

उमवि मेदासाई में बगैर सूचना के गायब मिली प्रभारी प्रधानाध्यापक पद्मा देवी
मनोहरपुर : हाइकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को मनोहरपुर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. चाईबासा सिविल कोर्ट के मैनेजर राजर्षि रंजन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मुख्य रूप से विद्यालयों में उपलब्ध शौचालय, पेयजल व साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाअों जायजा लिया. स्कूलों के बच्चों से स्वच्छता को लेकर बातचीत की गयी. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछताछ कर विद्यालय की विस्तृत जानकारी ली गयी. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लाइलोर में राशि निकासी के दो वर्ष बाद भी पाकशाला का निर्माण नहीं होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को सख्त हिदायत देते हुए जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा उमवि मेदासाई में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद्मा देवी को बगैर सूचना अनुपस्थित पाया गया. मौके पर श्री रंजन ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेशानुसार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. स्कूलों में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधाओं की जांच कर रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी. मौके पर संकुल साधनसेवी उमेश चंद्र मोहंती, निरंजन गोप, गौतम चंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे.
इन स्कूलों का हुआ निरीक्षण : थोलकोबाद आवासीय विद्यालय मनीपुर, उउवि डोमलोई, प्रावि पंचपहीया, उमवि फुलवारी, उप्रावि लाइलोहर, प्रावि लाईलोहर, प्रावि रायकापाट, उमवि रावंगदा, उमवि गिंडुंग, उमवि बच्चोमगुट्टू, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मेदासाई, नव प्रावि मनीपुर, उमवि मेदासाई, लाइट रेलवे मध्य विद्यालय साइडिंग, संत अगस्तीन मध्य विद्यालय, संत मोनिका मध्य विद्यालय मनोहरपुर का निरीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें