चाईबासा . एसपी ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Advertisement
बैंक की गश्ती करने वाले विजिटर्स बुक में करेंगे इंट्री
चाईबासा . एसपी ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक सुरक्षा को लेकर सभी को सतर्क करने का आदेश बैंकों के भीतर व बाहर बेहतर क्वालिटी की सीसीटीवी लगाने का आदेश चाईबासा : बैंकों में समय-समय पर सुरक्षा का जायजा लेने जाने वाले गश्ती दल के अधिकारियों को अब बैंक में रखी विजिटर्स बुक […]
सुरक्षा को लेकर सभी को सतर्क करने का आदेश
बैंकों के भीतर व बाहर बेहतर क्वालिटी की सीसीटीवी लगाने का आदेश
चाईबासा : बैंकों में समय-समय पर सुरक्षा का जायजा लेने जाने वाले गश्ती दल के अधिकारियों को अब बैंक में रखी विजिटर्स बुक में अपना नाम इंट्री करनी होगी. बैंक प्रबंधकों को बैंक में विजिटर्स बुक रखना होगा. उक्त निर्देश जिला पुलिस एसपी अनीश गुप्ता ने दिया. वे बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैंकों में सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में एसपी ने सभी से सुरक्षा मद में उठाये गये कदम की जानकारी ली.
बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, लंबे समय तक सीसीटीवी फुटेज रखने की व्यवस्था है या नहीं आदि की जानकारी ली. उन्होंने बैंकों के भीतर व बाहर अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. बैंकों में गार्ड की तैनाती और उन्हें लाइसेंसी हथियार उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कत की जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत लाइसेंस क्लियरेंस करवाने का आश्वासन दिया.
मौके पर एएसपी मनीष रमन, डीएसपी प्रकाश सोय, एसडीपीओ जगन्नाथपुर मनोज झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व विभिन्न बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे. कैश मूवमेंट की स्थानीय थाने को दे जानकारी : बैंकों को अपने कैश मूवमेंट की जानकारी स्थानीय थानों को देने का निर्देश दिया, ताकि पुलिस उस पर नजर रख सके. कैश वैन में छिपाकर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. जिससे कैश मूवमेंट के दौरान बाहरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. एटीएम की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश दिया. बैंक कर्मचारी भी रखे संदिग्धों पर नजर : एसपी ने बैंक के कर्मचारियों को भी बैंक में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखने की सलाह दी. जरूरत पड़ने पर बैंक प्रबंधक के साथ पुलिस को खबर दें. गार्डों को बैंक के समय पर कड़ाई के साथ तैनात रहने को कहा गया. जरूरत पड़ने पर संदिग्ध ग्राहकों की तलाशी लेने को कहा गया.
बेल पर निकले अपराधियों पर नजर रखें : एसपी
इसके पूर्व एसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों संग मासिक क्राइम मीटिंग की. उन्होंने एक-एक कर सभी थाना प्रभारी से क्राइम रिपोर्ट ली. एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती करने को कहा. उन्होंने बेल पर बाहर निकले अपराधियों पर नजर रखने को कहा. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर कार्रवाई का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement