सोलर सिस्टम से योजना का होता है संचालन

डेकची-बर्तन संग महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन नोवामुंडी : बिजली काटने से बोकारो साइडिंग पेयजलापूर्ति ठप नोवामुंडी : बिजली काटे जाने से पानी की समस्या से जूझ रही बोकारो साइडिंग की महिलाअों ने डेकची-बरतन के साथ पी प्लांट गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से विभाग द्वारा कनेक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:16 AM

डेकची-बर्तन संग महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन

नोवामुंडी : बिजली काटने से बोकारो साइडिंग पेयजलापूर्ति ठप
नोवामुंडी : बिजली काटे जाने से पानी की समस्या से जूझ रही बोकारो साइडिंग की महिलाअों ने डेकची-बरतन के साथ पी प्लांट गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे बोकारो साइडिंग एरिया के लोगों पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाअों का कहा था कि वे लोग अत्यंत ही गरीब तबके हैं. दातून-जलावन लकड़ी बेचकर किसी तरह दो शाम की रोटी जुटा पाते हैं. ऐसे में बिल का भुगतान कहां से करें. उन्होंने डीप बोरिंग का संचालन सोलर सिस्टम से करने की मांग की, ताकि पानी के लिए गरीबों पर अनावश्यक बोझ न पड़े.
हालांकि आंदोलन स्थल पर टीएसआरडीएस के यूनिट हेड शिशिर तरफदार व वर्मा नामक अधिकारी के समझाने एवं महुदी के मुखिया राज बारजो द्वारा सोलर सिस्टम से डीप बोरिंग का संचालन करने का कथित भरोसा दिये जाने पर महिलाएं लौट गयीं. गौरतलब है कि बोकारो साइडिंग एरिया में पेयजल सुविधा डीप बोरिंग कर टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति की ओर से उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version