कार पेड़ से टकरायी, रिटायर बैंक कर्मी की मौत

चाईबासा : चाईबासा- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी गांव के पास शनिवार की दोपहर 3:30 बजे अनियंत्रित ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार के आगे बैठे हाटगम्हरिया थानांतर्गत मालुका गांव निवासी माइकल हेस्सा (65) की मौत हो गयी. वहीं कार ड्राइव कर रहा उनका बेटा अनूप हेस्सा (21) गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 11:51 PM

चाईबासा : चाईबासा- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी गांव के पास शनिवार की दोपहर 3:30 बजे अनियंत्रित ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार के आगे बैठे हाटगम्हरिया थानांतर्गत मालुका गांव निवासी माइकल हेस्सा (65) की मौत हो गयी. वहीं कार ड्राइव कर रहा उनका बेटा अनूप हेस्सा (21) गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र किसी काम से चक्रधरपुर जा रहे थे. खूंटपानी गांव के पास चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया. इसके कारण गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. माइकल का सिर गाड़ी के डेस बोर्ड से टकरा गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उठाकर टाटा मैजिक से सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान माइकल हेस्सा की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल अनूप हेस्सा को चिकित्सकों ने एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. लोगों ने बताया कि मृतक माइकल हेस्सा भारतीय स्टेट बैंक की जगन्नाथपुर शाखा से रिटायर हुए थे.

कार चला रहे बैंक कर्मी का पुत्र गंभीर रूप से घायल
चाईबासा- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर हुई घटना
खूंटपानी गांव के पास चालक ने नियंत्रण खोया
सिर में चोट लगने से वृद्ध ने अस्पताल में दम तोड़ा
गंभीर रूप से घायल पुत्र को एमजीएम रेफर किया गया

Next Article

Exit mobile version