बाइक रेल ओवरब्रिज से टकरायी नीचे गिरे चालक की हुई मौत

बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल पांड्राशाली रेल ओवर ब्रिज पर ओवरटेक करने में हुई घटना सिर के बल पुल से गिरने के कारण मौके पर दम तोड़ा घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया चाईबासा : पांड्राशाली रेल ओवरब्रिज पर चार चक्का वाहन को ओवरटेक करने में बाइक ब्रिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 11:51 PM

बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल

पांड्राशाली रेल ओवर ब्रिज पर ओवरटेक करने में हुई घटना
सिर के बल पुल से गिरने के कारण मौके पर दम तोड़ा
घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया
चाईबासा : पांड्राशाली रेल ओवरब्रिज पर चार चक्का वाहन को ओवरटेक करने में बाइक ब्रिज की रेलिंग से टकरा गयी. घटना मेंं बाइक सवार दो युवक रेल ओवर ब्रिज से नीचे गिर गये. इसमें बाइक चालक रामगढ़ के मांडु निवासी मुर्तजा खान (37) की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठा गुवा निवासी अली खान (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के कारण बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण दुर्घटना हुई. पांड्राशाली रेल ओवर ब्रिज पर उसके आगे चार चक्का गाड़ी जा रही थी. उस गाड़ी से उड़ रही धूल से बचने के लिए मुर्तजा ने ओवर टेक किया. उसे पता नहीं था कि पुल आगे जाकर मुड़ गया है.
वह ब्रिज सीधा समझकर आगे बढ़ गया. इस बीच अचानक ब्रिज का घुमाव देख उसने जबतक बाइक में ब्रेक लगायी, तबतक बाइक ब्रिज से टकरा गयी. बाइक सवार दोनों युवक ब्रिज से नीचे जा गिर गये. सिर के बल गिरने से मुर्तजा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं अली खान को गंभीर चोट लगी. मृतक मुर्तजा खान रिश्ते में अली का फुफेरा दामाद लगता था.
जिस गाड़ी को बाइक सवार ने ओवर टेक किया. उसी के चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घायल को सदर अस्पताल भिजवाया गया. अली खान का बायां हाथ टूट गया है. पैर और शरीर के कई हिस्सा में गंभीर चोट लगी है. पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version