चाईबासा : स्वास्थ्य विभाग में दवा व पैसे की कमी नहीं है. चाईबासा सदर अस्पताल में काफी कम ऑपरेशन हो रहे हैं. यदि अस्पताल में स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डॉक्टर नहीं हैं, तो बाहर से स्पेशलिस्ट बुलाकर मरीजों का ऑपरेशन किया जाये. संसाधन का अभाव बताकर मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना है.
हर ऑपरेशन में चिकित्सीय टीम को पैसे देने का प्रावधान है. उक्त बातें झारखंड के स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहीं. वे रविवार को सदर अस्पताल में आयोजित हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. हर जिले में लगने चाहिए हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर : इसके पूर्व उन्होंने शिविर का उद्घाटन फीता काट व दीप जलाकर किया. स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि नि:शुल्क हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर लगाना टीएसी सदस्य जेबी तुबिद की अच्छी पहल है. इस तरह के शिविर हर जिले होने चाहिए.

