पिस्तौल की नोक पर हेडमास्टर से बाइक-मोबाइल लूटा, एक गिरफ्तार
चाईबासा : झींकपानी-हाटगम्हरिया सड़क पर बालजोड़ी के पास मंगलवार की शाम चार बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर कलैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर नारायण सोलंकी से बाइक व मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद अपराधी झींकपानी की ओर भाग निकले. प्रधान शिक्षक घटना के बाद किसी तरह हाटगम्हरिया […]
चाईबासा : झींकपानी-हाटगम्हरिया सड़क पर बालजोड़ी के पास मंगलवार की शाम चार बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर कलैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर नारायण सोलंकी से बाइक व मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद अपराधी झींकपानी की ओर भाग निकले. प्रधान शिक्षक घटना के बाद किसी तरह हाटगम्हरिया थाने पहुंचे. हाटगम्हरिया पुलिस ने तुरंत झींकपानी पुलिस को सूचना दी.
झींकपानी पुलिस ने थाने के सामने जांच अभियान में लूटी हुई बाइक (जेएच-06एट/9637) के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य दो लुटेरों की तलाश कर रही है. सूचना पाकर एडीओ जगन्नाथपुर भी झींकपानी थाना पहुंचे. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
एक साल में लूट की सातवीं घटना : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र से बीते एक साल में यह सातवीं लूट की घटना है. पिछले सोमवार को हाटगम्हरिया बाजार से एक बाइक चोरी कर ली गयी. मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
अपने बच्चों से मिलने चाईबासा आये थे : कुमारडुगी प्रखंड के कलाईया निवासी हेड मास्टर नारायण सोलंकी मंगलवार को चाईबासा आये हुए थे. उनके बच्चे चाईबासा में बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई करते हैं. उनसे मिलने के बाद वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. आरोपी उनकी बाइक के कागजात भी ले गये.
पुलिस की तत्परता से बाइक लेकर भाग रहा आरोपी धराया
हेडमास्टर का मोबाइल व बाइक के कागजात भी ले गये थे आरोपी
एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
झींकपानी-हाटगम्हरिया सड़क पर बालजोड़ी के पास हुई घटना