सीकेपी अनुमंडल में 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन रुका

चक्रधरपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (एआइबीइए, आइबोक, एनसीबीइ, एआइबीओए, बोफी, इन्बेफ, इन्वोक, एनओबीडब्लू, नोबो) के आह्वान पर अखिल भारतीय बैंककर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. जिससे अनुमंडल में 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन बाधित हुआ. हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. इस क्रम में राज्य बैंक कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 1:04 AM

चक्रधरपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (एआइबीइए, आइबोक, एनसीबीइ, एआइबीओए, बोफी, इन्बेफ, इन्वोक, एनओबीडब्लू, नोबो) के आह्वान पर अखिल भारतीय बैंककर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहे. जिससे अनुमंडल में 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन बाधित हुआ. हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

इस क्रम में राज्य बैंक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि हड़ताल के माध्यम से जन विरोध बैंकिंग सुविधा एवं कामगार विरोध श्रम सुधार, सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन अधिकारों के उल्लंघन का प्रयास, नियमित-स्थायी बैंकिंग कार्यों का आउटसोर्सिंग करने का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि हड़ताल में देश की 70 हजार शाखाओं व कार्यालयों के 10 लाख कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं. पूरे जिले में 200 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन बाधित हुआ है.

देशव्यापी हड़ताल में प्राइवेट बैंक भी शामिल है. इस अवसर पर रेगा सोय, रमेश कुमार, पवन कुमार, संजीत कुमार, जनुम हांसदा, योगेश्वर रजक, रंजीत मुखी आदि बैंक कर्मचारी मौजूद थे. यह बैंक रहे बंद : चक्रधरपुर में भारतीय स्टैंट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, ऑबरसिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंक बंद थे. पोस्ट ऑफिस खुला था.

Next Article

Exit mobile version