संस्कृति से जोड़ती है मातृभाषा विश्व मातृभाषा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता
चाईबासा : विश्व मातृ भाषा दिवस को लेकर टाटा कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बीए पार्ट वान, टू व थर्ड के कुल 13 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पांच विद्यार्थियों ने जहां मातृ भाषा के महत्व पर हो में अपना स्पीच रखा. वहीं पांच विद्यार्थियों ने ओड़िया तथा […]
चाईबासा : विश्व मातृ भाषा दिवस को लेकर टाटा कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बीए पार्ट वान, टू व थर्ड के कुल 13 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पांच विद्यार्थियों ने जहां मातृ भाषा के महत्व पर हो में अपना स्पीच रखा. वहीं पांच विद्यार्थियों ने
ओड़िया तथा तीन विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में अपनी स्पीच दी. विद्यार्थियों ने कहा कि मातृभाषा व्यक्ति को एकता, समानता और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का कार्य करती है. मौके पर कॉलेज की प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई, डॉ स्मिता झा, डॉ आरएस डे, रिंकी दोराइबुरू, संजीव आनंद, पीआर साहु, डॉ एमएमएस अंसारी, मंजू सारंगी, किशोर साहु, अर्जुन बिरूवा, सुनैना उपस्थित थे.