तीन स्थानों पर Rs 63.78 लाख से बनेगा सामुदायिक शौचालय

नप अध्यक्ष ने किया चार योजनाओं का शिलान्यासप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 4:32 AM

नप अध्यक्ष ने किया चार योजनाओं का शिलान्यास

चक्रधरपुर : सोमवार को नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने वार्ड संख्या एक पुरानीबस्ती बालिया घाट समीप स्थित शिव मंदिर में 82 लाख रुपये योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा पुरानीबस्ती तेलीसाई नदी घाट, मां पाउंड़ी मंदिर, व पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 21 लाख 26 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही बस स्टैंड शेड के निर्माण पर 19 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किया जाए. ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. शिलान्यास समारोह में वार्ड पार्षद दिनेश जेना, पार्षद विनय बर्मन, पवित्र मोहन मंडल, डिक्की मंडल, वेदप्रकाश दास, रमेश मंडल, त्रिलोचन मंडल, रतन मंडल, परेश मंडल, आदित्य मंडल, निर्मल मंडल, घनो मोदक समेत काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version