नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मेन रोड : दुर्घटना में बाइक सवार घायल
नोवामुंडी : नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मेन रोड पर सोमवार को रेंगाड़बेड़ा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से चोया पुरती (45) गिरकर घायल हो गया. चोया महुदी के मुंडासाही का रहने वाला है. वह जगन्नाथपुर के मालुका गांव से अपने संबंधी के घर से नोवामुंडी लौट रहा था. सूचना मिलते ही नोवामुंडी के एसआइ […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मेन रोड पर सोमवार को रेंगाड़बेड़ा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से चोया पुरती (45) गिरकर
घायल हो गया.
चोया महुदी के मुंडासाही का रहने वाला है. वह जगन्नाथपुर के मालुका गांव से अपने संबंधी के घर से नोवामुंडी लौट रहा था. सूचना मिलते ही नोवामुंडी के एसआइ हारुल खान ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे टिस्को अस्पताल में भरती कराया. चोया को हाथ, मुंह व शरीर में अंदरूनी चोट लगी है. दुर्घटना के बाद वह आधा घंटा तक सड़क पर बेहोश पड़ा रहा. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में बाइक चला रहा था. हालांकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.