सतर्कता व संरक्षा का लिया जायजा
सीपीअो ने किया 600 किमी नाइट फुटप्लेट निरीक्षण चक्रधरपुर : दपूरे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (सीपीओ) जरीना फिरदौस ने हावड़ा-कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में नाइट फुटप्लेट निरीक्षण कर चक्रधरपुर पहुंची. बुधवार रात वे हावड़ा से चक्रधरपुर (करीब 600 किमी) इंजन से नाइट फुटप्लेट की और क्रू (रेल चालक व गार्ड) की सतर्कता, संकेत, ट्रैक […]
सीपीअो ने किया 600 किमी नाइट फुटप्लेट निरीक्षण
चक्रधरपुर : दपूरे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (सीपीओ) जरीना फिरदौस ने हावड़ा-कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में नाइट फुटप्लेट निरीक्षण कर चक्रधरपुर पहुंची. बुधवार रात वे हावड़ा से चक्रधरपुर (करीब 600 किमी) इंजन से नाइट फुटप्लेट की और क्रू (रेल चालक व गार्ड) की सतर्कता, संकेत, ट्रैक एवं स्टेशनों पर यात्री सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि फुटप्लेट निरीक्षण प्रणाली में क्रू के आपसी तालमेल, सांकेतिक गतिविधियां एवं कार्यशैली को देखा गया,
जो दौड़ती इंजन में सतर्कता व संरक्षा के लिए अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक कार्यों का लक्ष्य निर्धारण कर दिया गया है, ताकि तय अवधि तक आधुनिक प्रणाली को अपना कर कार्य निष्पादन कर सकें. मालूम हो कि रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे के लेखा, कार्मिक व मेडिकल समेत अन्य सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को फुटप्लेट निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है, ताकि वे भी रनिंग स्थिति में क्रू की सतर्कता व संरक्षा की कार्यशैली को जान सके. इधर, दपू रेलवे मेंस कांग्रेस व दपू रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीओ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.