15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब ओरिएंटेड कोर्स शुरू होंगे : राज्यपाल

जमशेदपुर :राज्य के विश्वविद्यालयों में पुराने कोर्स को बंद कर नये जॉब ओरिएंटेड कोर्स शुरू किये जायेंगे. इस दिशा में कार्य आरंभ किया जा चुका है, ताकि यहां के बच्चों को उच्च व बेहतर शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े. यह बात राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कही. वह शनिवार को […]

जमशेदपुर :राज्य के विश्वविद्यालयों में पुराने कोर्स को बंद कर नये जॉब ओरिएंटेड कोर्स शुरू किये जायेंगे. इस दिशा में कार्य आरंभ किया जा चुका है, ताकि यहां के बच्चों को उच्च व बेहतर शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े. यह बात राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कही. वह शनिवार को स्थानीय करीम सिटी कॉलेज में कोल्हान विश्वविद्यालय के चतुर्थ युवा महोत्सव ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वह राज्य की खूबी, अच्छाई, समस्याओं व पीड़ा को जानना चाहती हैं. इस कारण राजभवन में अधिक से अधिक लोगों से मिलती हैं. राज्य में समस्याएं हैं, तो अच्छाइयां व खूबियां भी कम नहीं है.

शिक्षा व जमीन की समस्या. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में शिक्षा व जमीन से संबंधित समस्याएं अधिक हैं. इसे लेकर यहां कुलपतियों का कांफ्रेंस किया. विभिन्न विभागों को विश्वविद्यालयों से जोड़ा गया है.शिक्षकों की समस्याओं का समाधान व नियुक्ति की अधिसूचना जल्द. कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राज्य में 65 वर्ष से रोस्टर क्लीयर नहीं था. इस कारण प्रोन्नति व नियुक्ति नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब रोस्टर क्लीयर किया जा रहा है. अत: विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान व शिक्षक नियुक्ति की अधिसूचना जल्द होगी. 5,535 केस समाप्त, 65 को अनुकंपा पर नौकरी. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अनेक शिक्षक-कर्मचारियों को पांचवां व छठा वेतनमान नहीं मिल रहा था. इस कारण वे कोर्ट गये थे.
इससे कॉलेजों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. उनके निदान का रास्ता निकाला और 5,535 मामलों को समाप्त कर लिया गया है, जबकि करीब 60-65 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी भी मिल गयी है. प्राइमरी स्तर पर ट्राइबल लैंग्वेज की पढ़ाई : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में ड्रॉप आउट की भी समस्या है. इससे निपटा जा सकता है. इसके लिए प्राथमिक स्तर पर ट्राइबल लैंग्वेज में पढ़ाई शुरू होनी चाहिए.
इसके लिए सरकार को निर्देश दिया गया है, ताकि टीआरए (ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज) समेत अन्य विभागों का गठन व उन्हें सक्रिय किया जा सके. स्कूली शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है, इसलिए अब हाई स्कूलों का भी दौरा कर रही हूं. विश्व को हिला सकती हैं झारखंड की प्रतिभाएं. झारखंड संस्कृति व परंपरा से परिपूर्ण राज्य है. यहां के बच्चे पढ़ाई के अलावा आर्ट, डिजाइन, विज्ञान, खेल-कूद समेत अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाशाली हैं. उनमें पोटेंशियल है. इन बच्चों को साधन मुहैया करायी जाये, तो विश्व को हिला सकते हैं. इसके लिए हमें कारगर कदम उठाने होंगे. यहां के बच्चे तीरंदाजी, फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों में इतने प्रतिभावान हैं, जो देश-दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं. ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विश्वविद्यालयों में कोचिंग की सुविधा मिलनी चाहिए.
नकारात्मकता को राख कर सकते हैं युवा. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवा उन्मुक्त गगन में उड़ने को आतुर तो होते ही हैं, वे ऐसे आग व तूफान की तरह होते हैं, जो आकाश की ऊंचाइयों को छूने के साथ ही नकारात्मकता को जला कर राख कर सकते हैं. वे सकारात्मक कार्यों में अपनी उर्जा लगायें. साथ ही उनके मार्गदर्शन की जिम्मावारी माता-पिता व शिक्षकों की भी है, ताकि देश के विकास में उन्हें नियोजित किया जा सके.
हर वर्ष हो युवा महोत्सव, देश को आपका इंतजार. महोत्सव की उदघाटनकर्ता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ऐसे युवा महोत्सवों का आयोजन
हर वर्ष हो. ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही निखारने का भी अवसर मिलता है. श्रीमती मुर्मू ने कहा कि छात्र-छात्राएं कभी भी हतोत्साहित न हों, बल्कि अपनी कमजोरी दूर कर उसे प्रमोट करें. हमेशा सकारात्मक सोच रखें. युवा तूफान व सुनामी हैं. अत: हमेशा आगे बढ़ें. देश को आपका इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें