सरयू राय ने कहा- शराबी पति पीटता हो, तो आप डंडे से पति को पीटो
झारखंड में शराबबंदी को लेकर बहस के बीच राज्य के खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य में शराब का विरोध होना चाहिए. शराबबंदी पर अपनी राय रखते हुए सरयू राय ने कहा कि महिलाएं आती हैं और शराब से होने वाली समस्या का जिक्र करती है. महिलाएं कहती हैं […]
झारखंड में शराबबंदी को लेकर बहस के बीच राज्य के खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य में शराब का विरोध होना चाहिए. शराबबंदी पर अपनी राय रखते हुए सरयू राय ने कहा कि महिलाएं आती हैं और शराब से होने वाली समस्या का जिक्र करती है. महिलाएं कहती हैं कि अगर वे शराब का विरोध करती हैं तो पति आकर पीटते हैं. मैंने महिलाओं को कहा जरूरत पड़ेगी तो आपको मोटा डंडा दिलवा दूंगा.अगर कोई आपको शराब पीकर पीटता है तो आप मोटे डंडे से पीटे
सरयू राय ने कहा- शराबी पति पीटता हो, तो आप डंडे से पति को पीटो pic.twitter.com/4XPrUlIO6k
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) March 19, 2017
उन्होंने कहा कि शराब का विरोध होना चाहिए .मंत्री सरयू राय ने कहा कि इसके लिए अभियान चलाये जाने की जरूरत है. उधर शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शराब से राज्य में लोगों को नुकसान नहीं हो.