पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी, हत्या की धमकी देने का आरोप

चाईबासा : युवती से अवैध संबंध के कारण पत्नी को प्रताड़ित करने व हत्या की धमकी देने का मामला टोंटो थाना के बामेबासा गांव से आया है. 19 मार्च को पत्नी संध्या बारी के बयान पर सदर महिला थाना में पति मखींद्र बारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के अनुसार संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 2:45 AM

चाईबासा : युवती से अवैध संबंध के कारण पत्नी को प्रताड़ित करने व हत्या की धमकी देने का मामला टोंटो थाना के बामेबासा गांव से आया है. 19 मार्च को पत्नी संध्या बारी के बयान पर सदर महिला थाना में पति मखींद्र बारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के अनुसार संध्या बारी की शादी मखींद्र से 24 अप्रैल 2012 को आदिवासी रीति-रिवाज से हुई.

मखींद्र बड़बिल (ओड़िशा) में जिंदल कारखाना के एयर क्रॉप्ट मेंटनेेंस विभाग में इंजीनियर है. वर्ष 2015 में संध्या का एक बेटा हुआ. जून 2015 से मखींद्र ने मंझारी थाना के खेड़ियाटांगर की एक युवती के साथ अवैध रूप से किराये के मकान में रहने लगा. संध्या ने इसका विरोध किया. इसपर पति उसे प्रताड़ित करने के साथ भरण-पोषण खर्च देना बंद कर दिया. संध्या ने महिला थाना में शिकायत की. 15 जुलाई 2016 को थाना ने दोनों के बीच सुलह कराया. कुछ दिन बाद मखींद्र उक्त युवती के साथ चाईबासा में एक किराये के मकान में रहने लगा. 27 फरवरी को पति ने फोन कर उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version