शराब के लिए पैसे नहीं देने पर डंडे से पीटकर पिता की हत्या

किरीबुरू थानांतर्गत नक्सल प्रभावित कादोडीह गांव की घटना बीच-बचाव करने आयी मां पर भी किया जानलेवा हमला ग्रामीणों ने मां को बचाकर आरोपी को सीआरपीएफ को सौंपा किरीबुरू : शराब के नशे में धूत जोसेफ कांडुलना (30) ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर डंडे से पीट-पीटकर पिता कैलाश कांडुलना (55) की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 2:46 AM

किरीबुरू थानांतर्गत नक्सल प्रभावित कादोडीह गांव की घटना

बीच-बचाव करने आयी मां पर भी किया जानलेवा हमला
ग्रामीणों ने मां को बचाकर आरोपी को सीआरपीएफ को सौंपा
किरीबुरू : शराब के नशे में धूत जोसेफ कांडुलना (30) ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर डंडे से पीट-पीटकर पिता कैलाश कांडुलना (55) की हत्या कर दी. वहीं बीच बचाव करने पहुंची मां सिलवंती पर भी हमला कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सिलवंती को बचाया. वहीं जोसेफ को पकड़कर करमपदा सीआरपीएफ कैंप के जवानों के हवाले कर दिया. घटना किरीबुरू थानांतर्गत नक्सल प्रभावित कादोडीह गांव में सोमवार की शाम तीन बजे की है.
नक्सलियों का पनाहगार है कादोडीह गांव
कादोडीह गांव नक्सलियों का पनाहगार के रूप में जाना जाता है. गांव के स्व मोरा मुंडा ने नक्सलियों को सारंडा के लिए आमंत्रण किया था. इसी कारण से रात में पुलिस या सीआरपीएफ के लिए गांव जाना खतरे से खाली नहीं है. कई बार इस मार्ग से सीआरपीएफ लैंड माइन बरामद कर चुकी है.
छह घंटे बाद भी तड़पती रही सिलवंती
बेटे की पिटाई से गंभीर सिलवंती को कादोडीह गांव से करमपदा या सेल अस्पताल लाने का प्रयास छह घंटे तक होता रहा. घायल घटनास्थल पर तड़पती रही. गांव तक जाने के लिए पगडंडी ही एकमात्र रास्ता है, जो ऊंची नीची पहाड़ियों से होकर जाती है. इस कारण घायल को करमपदा तक भी नहीं लाया जा सका था.
अत्याधिक शराब का सेवन कर घर लौटा था जोसेफ
जानकारी के अनुसार जोसेफ सोमवार की दोपहर अत्यधिक शराब का सेवन कर लौटा था. तीन बजे उसने अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगे. बेटे की हालत देख पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों में बहस हो गयी. इसी दोरान बेटे ने डंडे से पिता की पिटाई शुरू कर दी. कैलाश ने वहीं दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version