नक्सलियों के विरोध में ग्रामीणों को एकजुट करने को लेकर पीएलएफआइ के निशाने पर थे सुशील
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी पीएलएफआइ सदस्य जोसेफ
नक्सलियों के विरोध में ग्रामीणों को एकजुट करने को लेकर पीएलएफआइ के निशाने पर थे सुशील 5 नवंबर-16 को गुदड़ी के जिलिंगगुटू गांव के पास कर दी गयी थी सुशील बुढ़ की हत्या सोनुवा : गुदड़ी पुलिस ने सुशील बुढ़ हत्याकांड में शामिल एक पीएलएफआइ सदस्य 21 वर्षीय जोसेफ सांडिल, पिता–शुइयो सांडिल को गिरफ्तार करने […]
5 नवंबर-16 को गुदड़ी के जिलिंगगुटू गांव के पास कर दी गयी थी सुशील बुढ़ की हत्या
सोनुवा : गुदड़ी पुलिस ने सुशील बुढ़ हत्याकांड में शामिल एक पीएलएफआइ सदस्य 21 वर्षीय जोसेफ सांडिल, पिता–शुइयो सांडिल को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, जिसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर 2016 को गुदड़ी थाना अंतर्गत जिलिंगगुटू गांव के पास पीएलएफआइ सदस्यों ने गोली मार सुशील बुढ़ की हत्या कर दी थी. हत्याकांड में चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इधर, 20 मार्च की शाम पुलिस को सूचना मिली कि सुशील बुढ़ हत्याकांड में शामिल एक नक्सली जोसेफ सांडिल गुदड़ी के बिरकेल गांव में आया हुआ है. इस पर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापामारी कर जोसेफ सांडिल को गिरफ्तार कर लिया. जोसेफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
पीएलएफआइ कमांडर शनिचर सुरीन के फरमान पर हुई थी सुशील की हत्या
जल्द अन्य आरोपी भी होंगे गिरफ्त में : थाना प्रभारी
गुदड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान जोसेफ ने पुलिस को बताया कि सुशील बुढ़ गुदड़ी में नक्सलियों के विरोध में शांति सभा कर ग्रामीणों को एकजुट कर रहा था. इस कारण पीएलएफआइ कमांडर शनिचर सुरीन ने सुशील की हत्या करने का फरमान जारी किया था. श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्या मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement