शराब अड्डों पर छापा, आजसू नेता समेत दो गिरफ्तार
विदेशी शराब की 40 से अधिक बोतल जब्त मेरी टोला व धोबी तालाब में पुलिस की दबिश चाईबासा : सदर पुलिस ने मंगलवार की रात मेरी टोला स्थित रामा टोप्पो व बंधन टोप्पो के अवैध शराब अड्डा पर छापेमारी कर आजसू के केंद्रीय महासचिव दामु बानरा और करमा लकड़ा को शराब पीते पकड़ लिया. करीब […]
विदेशी शराब की 40 से अधिक बोतल जब्त
मेरी टोला व धोबी तालाब में पुलिस की दबिश
चाईबासा : सदर पुलिस ने मंगलवार की रात मेरी टोला स्थित रामा टोप्पो व बंधन टोप्पो के अवैध शराब अड्डा पर छापेमारी कर आजसू के केंद्रीय महासचिव दामु बानरा और करमा लकड़ा को शराब पीते पकड़ लिया. करीब 16 घंटे बाद दोनों को बांड भराकर छोड़ दिया गया. वहीं अवैध शराब की बिक्री करने वाले रामा व बंधन शराब की कई पेटियां लेकर फरार हो गये. दूसरी ओर धोबी तालाब के पास हुई छापामारी में अवैध शराब विक्रेता मनोज तिग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दोनों जगहों से पुलिस ने करीब 40 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. बुधवार को सदर थाने में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय ने बताया कि शहर व बाइपास में स्थित ढाबों में शराबी बिक्री पर रोक लगने से कुछ लोग शहर के मेरी टोला, धोबी तालाब आदि जगहों पर घर में शराब का अवैध धंधा कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की.