12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा समेत 10 को उम्रकैद

चाईबासा. कांग्रेसी नेता गोकुल गोप की हत्या में सजा चाईबासा : चाईबासा एसीसी सीमेंट फैक्टरी झींकपानी के मजदूर नेता सह कांग्रेसी नेता गोकुल गोप हत्या कांड में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा समेत 10 लोगों को द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रमाकांत मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुए […]

चाईबासा. कांग्रेसी नेता गोकुल गोप की हत्या में सजा

चाईबासा : चाईबासा एसीसी सीमेंट फैक्टरी झींकपानी के मजदूर नेता सह कांग्रेसी नेता गोकुल गोप हत्या कांड में झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा समेत 10 लोगों को द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रमाकांत मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.
सजा पानेवालों में झींकपानी स्कूल साई निवासी जॉन मिरन मुंडा, चेड़ियापहाली निवासी गणेश दिग्गी, जोड़ापोखर निवासी जंतुरू मुंडा व मधु गोप, तख्ताबाजार झींकपानी निवासी राजा तुबिड, मुन्न कुजूर व मंगल तुबिड, हाथीमंड निवासी मंगल आल्डा, लुगुनसाई निवासी ताला बारी व डुडियाबासा निवासी दिलीप मुंडा शामिल हैं.
दर्ज मामले में बताया गया है एसीसी फैक्टरी को लेकर आरोपी जॉन मिरन मुंडा व उक्त आरोपियों के साथ गोकुल गोप की पुरानी रंजिश थी. दर्ज मामले में बताया गया है कि गोकुल गोप की हत्या करने के लिए जॉन मिरन मुंडा द्वारा षड्यंत्र रचा गया था. बम से मोनू गोप भी घायल हो गया था.
भगीना के साथ जूता पॉलिस करा रहे थे गोकुल. मंझारी थाना अंतर्गत चिटीमिटी निवासी मोनु गोप के बयान पर 9 अप्रैल 2012 को झींकपानी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में बताया गया है कि 9 अप्रैल 2012 की सुबह लगभग 6.45 बजे वह अपने मामा गोकुल गोप के साथ सुबह जोड़ापोखर स्थित एक मोची की दुकान में जूता पॉलिस करा रहे थे. उसी समय सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आये और अचानक गोकुल गोप पर पहले बम से हमला किया गया. जब उसका मामा गोकुल गोप बेहोश होकर जमीन पर गिर गये तो आरोपियों ने पिस्तौल से छाती व कनपट्टी में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उक्त सभी मोटरसाइकिल से एसीसी फैक्टरी और हाटगम्हिरया की ओर भाग गये.
2012 में ‍जो‍ड़ापोखर (झींकपानी) चौक पर बम व गोली मारकर गोकुल की कर दी गयी थी हत्या
अनिल मुरमू की दोनों पत्नी का नामांकन रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें