विद्यार्थियों ने दिया धरना विवि से पहुंचे पदाधिकारी
चाईबासा. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीजी व यूजी के विद्यार्थी धरना पर बैठे चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में गुरुवार को विद्यार्थियों ने छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कॉलेज व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सुबह दस बजे से तीन बजे के बाद […]
चाईबासा. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज
छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पीजी व यूजी के विद्यार्थी धरना पर बैठे
चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में गुरुवार को विद्यार्थियों ने छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कॉलेज व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सुबह दस बजे से तीन बजे के बाद तक धरना चला. छात्र प्रतिनिधि अध्यक्ष दिलीप सोय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मांगें रखी. कॉलेज में बिल्डिंग ध्वस्त होने की स्थिति में है. बारिश के दिनों में सभी क्लास रूम पर पानी गिरता है. शिक्षकों की कमी है. मौके पर विवि सचिव शैलेंद्र गागराई, लीलन पाट पिंगुवा, सचिव सचिन राज तुबिद, उपसचिव राहुल गोप, संयुक्त सचिव मनोहर सिंकू, उपाध्यक्ष कंचन लता गागराई समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
सीसीडीसी व डीएसडब्ल्यू से वार्ता के बाद खत्म हुआ धरना : धरना-प्रदर्शन विवि सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा व डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय के पहुंचने पर खत्म हुआ. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि एचआरडी में शुक्रवार को बैठक है. इस दौरान कुलपति के समक्ष शिक्षकों की समस्या को उठायेंगे.