टेंडर का पेपर फाड़ कर भागा
चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में दूसरी बार घटी घटना हाइवे कंस्ट्रक्शन आदित्यपुर नामक फर्म का टेंडर पेपर फाड़ा कार्यपालक पदाधिकारी ने की थाने में शिकायत चक्रधरपुर : नगर पर्षद कार्यालय में दो दिनों के अंदर दूसरी बार टेंडर पेपर फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 22 मार्च की है. हालांकि इस संबंध में […]
चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में दूसरी बार घटी घटना
हाइवे कंस्ट्रक्शन आदित्यपुर नामक फर्म का टेंडर पेपर फाड़ा
कार्यपालक पदाधिकारी ने की थाने में शिकायत
चक्रधरपुर : नगर पर्षद कार्यालय में दो दिनों के अंदर दूसरी बार टेंडर पेपर फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 22 मार्च की है. हालांकि इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चक्रधरपुर थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है. घटना को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नप कार्यालय के बगल में करीब 10 करोड़ की लागत से मैरिज भवन बनना है, जिसका टेंडर पेपर तीन दिनों से लिया जा रहा था. 22 मार्च को अंतिम दिन था. निर्धारित समय तक रांची, टाटा समेत अन्य स्थानों के संवेदकों अपना टेंडर जमा किया.
तीन बजे तक जेइ संदीप कुजूर ने टेंडर पेपर जमा लेने के बाद वे उनकी जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और हाइवे कंस्ट्रक्शन आदित्यपुर नामक फर्म का टेंडर पेपर फाड़ कर भाग निकला. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोबारा टेंडर जमा लिया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग को पत्र लिखा जायेगा. साथ ही एेसी घटना से निबटने के लिए नप कार्यालय को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही बैठक कर प्रस्ताव रखा जायेगा.