चक्रधरपुर मार्ग पर दो बाइकों में टक्कर, दो घायल
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बायहातु के पास शनिवार को दो बाइकों में टक्कर से दो लोग घायल हो गये. चक्रधरपुर के पोटरखोली निवासी सावन लुगुन का पांव टूट गया है. वहीं खुंटपानी के आरगंडी मुंडासाई के फुलचंद्र जामुदा घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती […]
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बायहातु के पास शनिवार को दो बाइकों में टक्कर से दो लोग घायल हो गये. चक्रधरपुर के पोटरखोली निवासी सावन लुगुन का पांव टूट गया है. वहीं खुंटपानी के आरगंडी मुंडासाई के फुलचंद्र जामुदा घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे की बतायी जा रही है.