सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल, एक गंभीर
मझगांव . हेपरबुरु मोड़ पर सड़क दुर्घटना मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हेपरबुरु मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ओड़िशा के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर ही पड़े हुये थे. शनिवार रात लगभग 7:50 बजे खड़पोस निवासी मो इमरान व […]
मझगांव . हेपरबुरु मोड़ पर सड़क दुर्घटना
मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हेपरबुरु मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ओड़िशा के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर ही पड़े हुये थे. शनिवार रात लगभग 7:50 बजे खड़पोस निवासी मो इमरान व मो राज ने उन्हें सड़क पर घायल पड़े देख उन्हें ओड़िशा के ररूवा अस्पताल में भर्ती कराया था.
घायलों में युवक सूरज नायक की स्थिति काफी गंभीर बनी है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे क्योंझर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि मन्टू नायक ओर रिंकु नायक को प्राथामिक उपचार के बाद घर जाने के इजाजत दे दी गयी है. तीनों युवक मयूरभंज जिले के जशीपुर थाना अंतर्गत कांटासीमला के रहने वाले है. किसी काम से मझगांव आये तीनों युवक बजाज प्लेटिना बाईक से शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे.