झींकपानी. पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया
Advertisement
पति ने चाकू से किया हमला, महिला गंभीर
झींकपानी. पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया थाने में पति, चाचा ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत जोड़ापोखर के चौधरीसाई में पति, चाचा ससुर व देवर की पिटाई से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को झींकपानी पुलिस ने शनिवार की सुबह सदर अस्पताल […]
थाने में पति, चाचा ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया
चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत जोड़ापोखर के चौधरीसाई में पति, चाचा ससुर व देवर की पिटाई से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को झींकपानी पुलिस ने शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के दोनों हाथों में चोट लगी है. घायल सोमवारी खंडाइत ने बताया कि उसने अक्तूबर 2016 में जोड़ापोखर निवासी किरण लुगुन के साथ प्रेम विवाह किया. अंतरजातीय होने के कारण महिला को उसके ससुराल में कोई पसंद नहीं करता था.
ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. 24 मार्च की रात करीब 11 बजे सोमवारी घर में सोयी थी. उसका पति नशे में आया. गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. इसके बाद पानी पिलाया. इसके बाद जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया. उसके चाचा ससुर भोला लुगुन व देवर सुरेश लुगुन है. पीड़िता ने पुलिस के समक्ष जानलेवा हमला का बयान दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement