पत्नी से मारपीट करने का आरोपी को भेजा जेल
चाईबासा : पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी पति किरण लुगुन को झींकपानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. आरोपी झींकपानी थाना अंतर्गत जोड़ापोखर के चौधरीसाई गांव के रहनेवाला है. पीड़िता सोमवारी खंडाइत के बयान पर 25 मार्च को पति किरण लुगुन, देवर सुरेश लुगुन व ससुर भोला लुगुन के […]
चाईबासा : पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी पति किरण लुगुन को झींकपानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. आरोपी झींकपानी थाना अंतर्गत जोड़ापोखर के चौधरीसाई गांव के रहनेवाला है. पीड़िता सोमवारी खंडाइत के बयान पर 25 मार्च को पति किरण लुगुन, देवर सुरेश लुगुन व ससुर भोला लुगुन के खिलाफ थाना में जानलेवा हमले का मामला दर्ज करायी है.