हत्यारोपी महिला को भेजा जेल
चाईबासा : टोंटो थाना पुलिस ने हत्या के मामले में महिला आरोपी चुन्नी तुबिड़ को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. महिला आरोपी कैनुवा गांव की रहनेवाली है. टोंटो थाना अंतर्गत कैनुवा गांव निवासी सुखमति तुबिड के बयान पर 26 सितंबर 2016 को हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया […]
चाईबासा : टोंटो थाना पुलिस ने हत्या के मामले में महिला आरोपी चुन्नी तुबिड़ को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. महिला आरोपी कैनुवा गांव की रहनेवाली है. टोंटो थाना अंतर्गत कैनुवा गांव निवासी सुखमति तुबिड के बयान पर 26 सितंबर 2016 को हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि पति अमरजीत तुबिड व देवर भोंज तुबिड़ के साथ काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था.
दर्ज मामले में बताया है कि 25 सितंबर 2016 को पति अमरजीत तुबिड और वह खेत से काम कर शाम को घर लौट रहे थे. घर के पास पहले से देवर भोंज तुबिड, उसकी पत्नी चुन्नी तुबिड और नवागांव के 8-10 लोग घात लाकर बैठे थे. जैसे ही वे दोनों घर पहुंचे तो देवर भोंज तुबिड़ व उसकी पत्नी चुन्नी तुबिड़ ने लाठी-डंडा से पति अमरजीत तुबिड़ की पिटाई की. जब उसका पति बेहोश होकर गिर गया तो उक्त सभी लोगों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. इसके बाद उक्त सभी लोग वहां से भाग गये.