रोवर व रेंजरों ने दिखाये आपदा से निबटने के गुर
चक्रधरपुर : सेरसा स्टेडियम में आयोजित 28वें दपू रेलवे भारत स्काउट व गाइडस का तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कैंप के दूसरे दिन बुधवार को कैंप क्राफ्ट और कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें रोवर व रेंजरों ने बगैर संसाधनों (लकड़ी के चूल्हे) से भोजन बनाकर एवं दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों को सुरक्षित रखने […]
चक्रधरपुर : सेरसा स्टेडियम में आयोजित 28वें दपू रेलवे भारत स्काउट व गाइडस का तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कैंप के दूसरे दिन बुधवार को कैंप क्राफ्ट और कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें रोवर व रेंजरों ने बगैर संसाधनों (लकड़ी के चूल्हे) से भोजन बनाकर एवं दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था को प्रदर्शित किया, जिसे बांस की लकड़ी से बनाया गया था. इन तमाम कार्यों का स्काउट व गाइडस के अधिकारियों ने अवलोकन किया.
साथ ही पकाये गये भोजन स्वाद लिया. इसके अनुरूप निर्णायक मंडली द्वारा अंक दिये गये. जबकि प्राकृतिक आपदा और विपरीत परिस्थिति से निबटने एवं सहयोग पहुंचाने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया. इस प्रतियोगिता में टाटा, चक्रधरपुर, आदित्यपुर, सीनी, बंडामुंडा, डांगुवापोसी और चक्रधरपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि देर शाम को लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें स्काउट व गाइडस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.